Homeबीकानेरश्रीडूंगरगढ़श्रीडूंगरगढ़, सूर्या पब्लिक सैकण्डरी स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का...

श्रीडूंगरगढ़, सूर्या पब्लिक सैकण्डरी स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन,पढ़े नगर की खबर

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:-श्रीडूंगरगढ़।कस्बे के बिग्गाबास स्थित सूर्या पब्लिक सैकण्डरी स्कूल में विद्यार्थियों के लिए आयोज्य तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ।प्रतियोगिता में विभिन्न खेल आयोजित किये गये।
संस्था प्रधान मूलचंद स्वामी ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता के कबड्डी में विष्णुनारायण ओझा की टीम वहीं क्रिकेट में संदीप की टीम विजयी रही।जबकि खो-खो में कृष्णा प्रजापत की टीम ने जीत हासिल की। इसी प्रकार बैडमिंटन में प्रहलाद प्रजापत,चमच दौड़ में तनेश सिखवाल व तमन्ना प्रजापत जीते। म्यूज़िकल चेयर में भाग्यश्री आचार्य एवं जयवीर राजपुरोहित विजयी रहे तथा रिले दौड़ में तमन्ना कंवर ने बाजी मारी। प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थानों में अव्वल रहने वाले खिलाड़ी विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस पर प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। खेलकूद प्रतियोगिता में खेल प्रभारी मनीषा दर्जी,दिलीप मीना,राजूराम भार्गव,जगदीश प्रजापत, नदीम चेजारा,अंकिता प्रजापत एवं नेहा स्वामी ने अपना सहयोग प्रदान किया।

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- सूर्या पब्लिक सैकण्डरी स्कूल क्र विद्याथियो द्वारा खेले गया कब्बडी
दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:-सूर्या पब्लिक सैकण्डरी स्कूल की छात्राओ द्वारा खेला गया खो-खो
RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!