द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- श्रीडूंगरगढ़ से आगामी 7 अप्रैल को विशाल डाक ध्वजा यात्रा पहली बार श्रीडूंगरगढ़ के आड़सर बास स्थित करणी माता मंदिर से देशनोक करणी माता मंदिर गाजे बाजे के साथ रवाना होगी| जो कोइ भाई- बहन जाना चाहता है वो अपना नाम लिखवा दे|आयोजककर्ता दिलीप सारस्वत, अनिल सारस्वत, आनंद देरासरी, सतीश सारस्वत, चंदन सोनी श्रीडूंगरगढ़| चन्दन सोनी श्री डूंगरगढ़ ने बताया कि आडसर बास श्री करणी माताजी मंदिर से ऐसी विशाल चांदी की डाक ध्वजा पहली बार निकलेगी। इस 550 ग्राम वजनी चांदी की डाक ध्वजा को भक्तों ने आपसी सहयोग से बनाया है। आयोजनकर्ता ने बताया कि आगामी 7 अप्रैल को सुबह 6 बजे गाजे बाजे के साथ ये डाक ध्वजा रवाना होगी। जिसे भक्त दौड़ते हुए देशनोक श्री करणी माता जी मंदिर में चढ़ाएंगे| वही कुछ युवाओ ने उठाई अपने ऊपर सेवा की ज़िमेदारी मुदित, मनोज, महेश, दिनेश|
सम्पर्क सूत्र- 9351951669