द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- क्षेत्र में आज दोपहर 22 वर्षीय युवक ने फासी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली | जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ निवासी युवक के पिता गुरमीत लम्बे समय से घुमचकर के पास पेस्टीसाईट की दुकान है | इसी दुकान में आज दोपहर उनके पुत्र लोकेश ने फासी लगा ली | घटना का पता चलने पर युवक के पिता व भाई ने युवक को फंदे से निचे उतारा और अस्पताल लेकर पहुचे | जहा डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया | फ़िलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नही चला है पुलिस मामले की जाँच कर रही है |
श्रीडूंगरगढ़: 22 वर्षीय युवक ने खाई फ़ासी, परिजन लेकर पहुचे अस्पताल
RELATED ARTICLES