Homeनगर की खबरश्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की 4 ग्राम पंचायतो में वार्ड पंच हेतु उपचुनाव सम्पादित...

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की 4 ग्राम पंचायतो में वार्ड पंच हेतु उपचुनाव सम्पादित किये, जाने पूरी खबर

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- राज्य निर्वाचन आयुक्त की निर्धारित कार्यक्रम अनुसार जिले में पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव की प्रक्रिया संपादित की जानी है खंड क्षेत्र श्री डूंगरगढ़ में 04 ग्राम पंचायतों में वार्ड पंच के पदों हेतु उपचुनाव संपादित किए जाने हैं। जिसमें ग्राम पंचायत सुरजनसर के वार्ड संख्या 4, ग्राम पंचायत धनेरू के वार्ड संख्या 5, ग्राम पंचायत लखासर के वार्ड नंबर 6, तथा ग्राम पंचायत बाना के वार्ड नंबर 7 में उपचुनाव संपादित किए जाने हैं। उक्त कार्य के संपादन हेतु कल दिनांक 19 नवंबर को ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन में नामांकन पत्र भरे जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार मतदान दलों को रवाना होने से पूर्व राज्य स्तरीय प्रशिक्षक डॉ राधाकिशन सोनी ने प्रशिक्षण प्रदान किया। निर्वाचक पंजीयन अधिकारी डॉक्टर दिव्या चौधरी एवं श्री राजवीर कड़वासरा तहसीलदार श्री डूंगरगढ़ ने प्रशिक्षण उपरांत अपने-अपने गंतव्य हेतु रवाना किया।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!