Homeनगर की खबरश्रीडूंगरगढ़ में हुई BLO मीटिंग, जाने कौन रहे मौजूद

श्रीडूंगरगढ़ में हुई BLO मीटिंग, जाने कौन रहे मौजूद

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- आज दिनांक 12.11-2022 को भाग स. 104 मतदान केन्द्र राजकीय डागा उच्च प्राथमिक विद्यालय, श्रीडूंगरगढ़ में वार्ड सभा आयोजन किया गया। जिसमे दिनांक 9.11.2022 को प्रकाशित मतदाता सूची का वाचन कर सुनाया गया और मतदाताओं से दावे एवं आपत्तिया आमंत्रित कि गई । पार्ट न. 103 के BLO जीतेन्द्र सोनी, पार्ट न. 104 के BLO राधेश्याम व पार्ट न. 105 के BLO सुखराम द्वारा यहाँ वार्ड सभा का आयोजन किया गया

नये मतदाता जिनकी आयु 18 वर्ष, 01 जनवरी 2023 को हो रही उन्हें मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु प्रेरित किया गया और मतदाताओं के शेष आधार लिंक हेतु प्रोत्साहित किया गया।

युसूफ चुंगर, मनोज, रामाकांत झंवर, भगवानाराम, राजेंद्र कुमार, शिव शंकर, रवि शंकर, आशीष, प्रकाश, छगनलाल व अन्य व्यक्ति भी इस सभा में मौजूद रहे

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- BLO जीतेन्द्र सोनी ,राधेश्याम ,सुखराम
RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!