दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- समारोह संयोजक रवि पुरोहित ने बताया की राष्ट्रभाषा हिंदी प्रचार समिति, श्रीडूंगरगढ़ में आज रात्रि 8 बजे से विशाल कवि सम्मेलन का आगाज होगा इस कवि सम्मेलन के अध्यक्ष श्री राजेश चड्ढा व मुख्य अतिथि श्री पवन शर्मा होंगे इसका संचालन श्रीमती मोनिका गौड़ करेगी इस कवि सम्मेलन के संभागी कविगण डॉ. गजादान चारण, सुजानगढ़, श्री छैलूसिंह चारण, नाथूसर, श्री छगनलाल सेवदा, सरदारशहर, श्रीमती मनीषा आर्य सोनी, बीकानेर, श्री रूपसिंह राजपुरी, रावतसर, श्री बाबूलाल छंगाणी, बीकानेर, श्रीमती मधुर परिहार, जोधपुर, श्री मनोज चारण, रतनगढ़, श्री गोपाल पुरोहित, बीकानेर होंगे
श्रीडूंगरगढ़ में होने जा रहा है कवि सम्मेलन, कहाँ- कहाँ से आयेंगे कवि
RELATED ARTICLES