Homeनगर की खबरश्री डूंगरगढ़ कस्बे की ज्योति सोनी को चित्रकाला में मिला इंटरनेशनल बुक...

श्री डूंगरगढ़ कस्बे की ज्योति सोनी को चित्रकाला में मिला इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड की तरफ से मैडल और प्रमाण पत्र सम्मान , जाने पूरी ख़बर

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- श्री डूंगरगढ़ कस्बे में श्रीमद् आचार्य श्री तुलसी महाप्रज्ञ साधना संस्थान द्वारा कालूबास के तेरापंथ भवन में आयोजित तीस दिवसीय नि:शुल्क योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर के 28 वें दिन इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के राजस्थान प्रभारी ओम प्रकाश कालवा ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में तुलसी सेवा संस्थान के महाप्रज्ञ प्रेक्षा ध्यान सभागार भवन श्री डूंगरगढ़ में आयोजित हुई चित्रकला प्रतियोगिता जिसमें रिकार्ड बुक में नाम दर्ज होने पर इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के डायरेक्टर संजय सर की ओर से मैडल ओर रिकार्ड बुक का प्रमाण पत्र ज्योति सोनी को सम्मानित करने में राज्य प्रभारी ओम प्रकाश कालवा, नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, यूएसए नैवी चीफ इंजीनियर रामस्वरूप प्रजापत, तोलाराम मारू, तोलाराम पुगलिया, शुभकरण पारीक, पटवारी हरिराम सारण, खीयाराम सोनी, अनिता पालीवाल, संतोष देवी सुनार, कमला देवी जैन, ममता बिहानी, संतोष बिहानी इत्यादि मौजूद रहे। योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर आयोजक समिति धर्मचंद भीखमचंद पुगलिया चेरिटेबल ट्रस्ट श्री डूंगरगढ़ कोलकाता परिवार की ओर से शिविर में शामिल सभी योग साधकों का हार्दिक आभार प्रकट किया गया।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!