Homerajsthanश्री डूंगरगढ़ कस्बे में पहली बार बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए...

श्री डूंगरगढ़ कस्बे में पहली बार बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए बाल फिटनेस क्लासेस का शुभारंभ,पढ़े क्षेत्र से खबर

दी नगर न्यूज़ श्री डूंगरगढ़:- कस्बे की दीनदयाल कॉलोनी स्थित श्री प्रभा योग एवं फिटनेस सेन्टर के संचालक मनीष कुमार धामा ने जानकारी देते हुए बताया आज रविवार शाम एक अक्टूबर सायं 6 बजे से 7:30 बजे तक बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने हेतू उपयोगी क्लासेज का शुभारंभ बच्चों की फिटनेस के साथ शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक संतुलन के लिए विभिन्न खेल गतिविधियों का अभ्यास, जिम्नास्टिक, व्यायाम, सूर्य नमस्कार, आसन, प्राणायाम, ध्यान इत्यादि गतिविधियों का सुनियोजित ढंग से नियमित अभ्यास, बच्चों के शरीर को स्वस्थ , सुंदर , मजबूत और लचीला बनाने के साथ बच्चों में बढ़ रहे तनाव को दूर करना, उनके आई क्यू लेवल को बढ़ाना, स्कूलों में होने वाले विभिन्न खेलों के लिए अच्छे खिलाड़ी तेयार करना, 10 वर्ष से ऊपर के बच्चों के लिए ये क्लासेस रामबाण साबित होगी। खास बात बाल फिटनेस क्लासेज में योगा लवर्स के प्रदेश अध्यक्ष व राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश संरक्षक राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा एक्सपर्ट योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा अपनी नियमित सेवाएं देगें। कार्यक्रम शुभारंभ के दौरान शकील चुनगर, गार्वी धामा, योगिता कालवा, योगानंद, योगगुरू ओम कालवा, ट्रेनर मनीष कुमार धामा मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!