Homeनगर की खबरश्री डूंगरगढ़ स्थापना दिवस को लेकर हुई बैठक, भव्य कार्यक्रम का हुआ...

श्री डूंगरगढ़ स्थापना दिवस को लेकर हुई बैठक, भव्य कार्यक्रम का हुआ निर्णय

द नगर न्यूज़ श्री डूंगरगढ़:- श्रीडूंगरगढ़ शहर के 143 वें स्थापना दिवस पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन को लेकर मंगलवार रात श्रीडूंगरगढ़ स्थापना समारोह समिति की एक अहम बैठक मुख्य बाजार में आयोजित की गई।बैठक में समिति सदस्यों ने गहन विचार विमर्श कर 25 मई को शहर के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्य बाजार में गौरव पथ रोड़ पर विशाल समारोह आयोजन का निर्णय लिया।बैठक में समिति के सदस्यों को अलग अलग कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक के दौरान ओमप्रकाश गांधी, विमल भाटी, रणजीत पारीक, मनोज डागा, संतोष बोहरा, मूलचन्द स्वामी, रामप्रताप सारस्वत, शेरसिंह, गोविंद सारस्वत, दीनदयाल माली एवं दीपक पांडिया उपस्थित रहे। बता दे कि श्रीडूंगरगढ़ की स्थापना संवत 1939 ,जेठ बदी 3 को हुई। इस वर्ष श्रीडूंगरगढ़ का स्थापना दिवस 26 मई 2024, रविवार के दिन है। चूंकि श्रीडूंगरगढ़ स्थापना दिवस के इस समारोह का आयोजन भामाशाहों के आर्थिक सौजन्य से किया जायेगा इसलिए क्षेत्र के हर नागरिक किसी भी रूप में समिति से सम्पर्क कर अपनी सहभागिता निभा सकेगा।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!