Homeनगर की खबरश्री डूंगरगढ़ उपखण्ड अधिकारी को दिया ज्ञापन , जाने क्या था मामला...

श्री डूंगरगढ़ उपखण्ड अधिकारी को दिया ज्ञापन , जाने क्या था मामला ?

श्री डूंगरगढ़ उपखण्ड कार्यालय में दिया ज्ञापन

दी नगर न्यूज़ :- राजस्थान के जालौर जिले के गांव सुराणा में 9 वर्षीय बालक इंद्र कुमार मेघवाल की विद्यालय संचालक छैलु सिंह द्वारा बेरहम तरीके से पिटाई करने की वजह से उस बच्चे की जान चली गई। इस मामले को देखते हुए आज श्री डूंगरगढ़ उपखण्ड कार्यालय में ग्रामीणों/शहरी लोगो ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया और कुछ मांगे भी रखी।
मांगे:-

  1. एससी /एसटी एक्ट के तहत हत्या जैसे मामलों में फांसी का प्रावधान हो एवं छः माह के अंदर फैसला हो।
  2. उस विद्यालय का रजिस्ट्रेशन बर्खास्त किया जाए।
  3. बालक के परिवार को 50 लाख रुपयों का मुआवजा तुरंत दिया जाए तथा उसके परिवार जन को सरकारी नौकरी दी जाये।
RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!