Homeनगर की खबरश्रीडूंगरगढ़ तहसीलदार श्रीमान राजवीर जी निकले निरक्षण करने ,जाने पूरी खबर?

श्रीडूंगरगढ़ तहसीलदार श्रीमान राजवीर जी निकले निरक्षण करने ,जाने पूरी खबर?

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- आज श्रीडूंगरगढ़ तहसीलदार राजवीर जी एवं सूडसर नायब तहसीलदार रतनलाल जी ने पुनरासर मंदिर का जायजा लिया और समस्याओ के बारे मे पूछताछ की साथ ही रामदेवरा जाने वाले पेदलायात्रीयो को आने वाली समस्याओ का भी विवरण किया ।

सर्वप्रथम रामदेवरा जाने वालो मुख्य मार्गों पर एम्बूलेंस मय चिकित्सक एवं आवश्यक दवाई उपलब्ध करवाकर मेलार्थियों के लिए मेला अवधि में व्यवस्था निरंतर की जावे।

कानून, सुरक्षा एंव ट्रेफिक व्यवस्था सुनिश्चित करना एवं बाईक, ऊँटगाडों और श्रद्धालुओं की कलाई, बैग, झण्डे या अन्य किसी वस्तु पर रिफलेक्टर टेप लगाना।

महत्वपूर्ण स्थानों तथा गांव इत्यादि में हाइवे पर मिलने वाली सड़कों तथा आवश्यकतानुसार अन्य स्थानों पर पर्याप्त गति नियन्त्रण उपाय । जहां सड़क मार्ग संकरा हो वहाँ मोटर वाहनों का अन्य मार्गों पर डायवर्जन ।

अपने-अपने क्षेत्राधिकार में मेलार्थियों के जाने के मुख्य मार्गों का भ्रमण कर दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में आवश्यक सुरक्षात्मक व्यवस्था एवं संकेतक (विशेषकर रेल पटरियों पर यात्रियों का विशेष ध्यान रखें कि कोई अप्रिय घटना न हो) व्यवस्था सुनिश्चित करें एवं निरंतर सभी व्यवस्थाओं पर प्रभावी निगरानी रखना। मेला रूट निर्धारण कर समस्त मेलार्थियों को बाईपास होकर जाने हेतु निर्देशित करावें ।

यात्रियों को किसी भी प्रकार से एवं किसी भी माध्यम से डीजे साथ लाने एवं ले जाने की अनुमति नहीं होगी। डीजे यात्रा के दौरान पाया जाने पर तुरंत जब्त किया जाएगा। भंडारा में केवल अनुमत सीमा में भजन चलाने की अनुमति होगी।

महत्वपूर्ण मार्गों के निकट पड़ने वाले निजी और राजकीय अस्पताल व ट्रोमा सेन्टर चिन्हित करना एवं इन्हें 24-7 संचालित करने तथा चिकित्सक, नर्सेज, चिकित्सा उपकरण इत्यादि की व्यवस्था करना।

दी नगर न्यूज़:- पुनरासर मेले को ध्यान मे रखते हुए पार्किंग व्यवस्था का निरक्षण करते तहसीलदार श्री राजवीर
दी नगर न्यूज़:- पुनरासर मेले मे आने वाले यात्रियो एवं वाहनो के रास्ते का जायजा लेते हुए तहसीलदार श्री राजवीर
RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!