Homeनगर की खबरश्री डूंगरराम गेदर के श्रीडूंगरगढ़ आने पर किया स्वागत, जाने कौन-कौन रहे...

श्री डूंगरराम गेदर के श्रीडूंगरगढ़ आने पर किया स्वागत, जाने कौन-कौन रहे मौजूद

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- माननीय श्री डूंगरराम जी गेदर(शिल्प व माटी कला बोर्ड, राज्यमंत्री, राज. सरकार) के श्रीडूंगरगढ़ आगमन पर प्रजापति समाज की तरफ से स्वागत कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम में गेदर को बधाई पत्र दिया गया । इस बधाई पत्र को गोविन्द प्रसाद बासनिवाल(अध्यक्ष), रामचन्द्र छापोला(मंत्री), नारायण लखेसर(कोषाध्यक्ष), किशोरीलाल घोड़ेला, रमेश बासनिवाल, रामधनी बासनिवाल व रामानंद बासनिवाल द्वारा दिया गया ।

साथ ही डूंगरराम गेदर को शिक्षा के प्रति ज्ञापन भी दिया गया

श्रीडूंगरगढ़(बीकानेर) में क्षेत्र के प्रजापत (कुम्हार) समाज के हजारों विद्यार्थियों को गत अनेकों वर्षों से यहां छात्रावास सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण या तो किराये पर मकान लेकर अध्ययन करना पड़ रहा है अथवा नजदीकी शहरों में जाकर छात्रावास में रहना पड़ रहा है। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र कुम्हार समाज का बहुल इलाका होने के बाद भी यहां एक भी छात्रावास सुविधा उपलब्ध नहीं है। विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य एवं शिक्षा क्षेत्र में समाज का उत्थान हेतु यहां प्रजापति छात्रावास सुविधा उपलब्ध होना अति आवश्यक है। ज्ञापन गोविन्द प्रसाद बासनिवाल(अध्यक्ष), रामचन्द्र छापोला(मंत्री), नारायण लखेसर(कोषाध्यक्ष), किशोरीलाल घोड़ेला व रमेश बासनिवाल द्वारा दिया गया ।

यह प्रोग्राम प्रजापति समाज सेवा समिति में रखा गया इस कार्यक्रम में जुगल किशोर बासनिवाल, प्रेमसुख घोड़ेला, सत्यनारायण छोपोला(एडवोकेट), बनवारी लाल बडमुंडा, मोहनलाल मिनोठिया, नानुराम कुचेरिया, गणेश सारडीवाल, रमेश प्रजापत, कैलाश गंगपारिया, प्रशांत बासनिवाल, अशोक बासनिवाल, भरत खोईवाल, श्रीचंद प्रजापत, हरिप्रसाद बासनिवाल, सुभाष कुल्चानिया, शिव मिनोठिया व अन्य प्रजापत समाज भी यहाँ पर उपस्थित रहा ।

श्रीडूंगरराम गेदर का किया तिलक
श्रीडूंगरराम गेदर को दिया बधाई पत्र
श्रीडूंगरराम गेदर को दिया शिक्षा सम्बन्धी ज्ञापन
RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!