दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:-भैरू धोरा मंदिर आडसर बास श्रीडूंगरगढ़ स्थित नवगठित कार्यकारिणी के सदस्य श्री तुलसी राम सुथार के देहावसान हो जाने पर आज दिनांक को कार्यकारिणी के सदस्यों श्री सुथार के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने ईश्वर से प्रार्थना की, इस समय सदस्य श्री बंसी लाल सुथार श्री भागीरथ सुथार श्री श्यामसुंदर सुथार, श्री चांद रतन सेठिया, पवन नाई व जेठाराम भार्गव ने अपनी संवेदनाएं प्रकट की व 2 मिनट का मौन रखा ।
श्री तुलसी राम सुथार के देहावसान हो जाने पर कार्यकारिणी के सदस्यों ने दी श्रद्धांजलि
RELATED ARTICLES