Homeश्रीडूंगरगढ़श्री मैढ़ क्षेत्रीय स्वर्णकार समाज की गठित हुई नवीन कार्यकारिणी, इनको मिली...

श्री मैढ़ क्षेत्रीय स्वर्णकार समाज की गठित हुई नवीन कार्यकारिणी, इनको मिली जिम्मेदारी

द नगर न्यूज श्रीडूंगरगढ़:- गुरुवार को स्थानीय श्री मैढ़ क्षेत्रीय स्वर्णकार माताजी मंदिर में समाज कि सभा आयोजित कि गई। सभा के दौरान कल्याण दत्त भामा कार्यवाहक अध्यक्ष रहे तथा इस दौरान ओमप्रकाश कड़ेल को सर्वसम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। अध्यक्ष कड़ेल ने ओमप्रकाश धुपड़ को मंत्री व जितेंद्र कुमार सोनी (भामा) को कौषाध्यक्ष चुना। नवगठित कार्यकारिणी में पवन गोयतान, रामावतार भामा, रामचंद्र जांगलवा, श्याम मौसूण, पवन बुटण, मदन मौसूण, घनश्याम जोड़ा, पवन सहदेवड़ा, मांगीलाल मौसूण व कालूराम रोड़ा सहित अन्य लोगों को नियुक्ति दी गई।

द नगर न्यूज श्रीडूंगरगढ़ :- ओमप्रकाश कड़ेल को मिली अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी ।
द नगर न्यूज श्रीडूंगरगढ़ :- ओमप्रकाश धुपड़ को मिली मंत्री पद की जिम्मेदारी।
द नगर न्यूज श्रीडूंगरगढ़ :- जितेन्द्र कुमार सोनी (भामा) को मिली कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी।
RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!