Homeबीकानेरश्रीडूंगरगढ़श्री मैढ़ क्षेत्रीय स्वर्णकार समाज ने दुर्गाष्टमी व नवमी पर किये ये...

श्री मैढ़ क्षेत्रीय स्वर्णकार समाज ने दुर्गाष्टमी व नवमी पर किये ये मुख्य आयोजन, पढ़े क्षेत्र से खास ख़बर

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री मैढ़ क्षेत्रीय स्वर्णकार समाज श्रीडूंगरगढ़ द्वारा हाई स्कूल रोड़ स्थित आशापुरा भवानी माताजी मंदिर में भव्य आयोजन किया गया। अध्यक्ष ओमप्रकाश कड़ेल ने द नगर न्यूज़ को बताया की मंदिर में नौ दिवसीय भव्य कार्यकर्मो के आयोजन किये गये।

दुर्गाष्टमी पर हुआ विशाल छप्पन भोग का आयोजन:-

अध्यक्ष कड़ेल ने बताया की दुर्गाष्टमी के अवसर पर माँ भवानी को छप्पन भोग का आयोजन किया गया। यह आयोजन मैढ़ क्षेत्रीय स्वर्णकार युवक संघ द्वारा किया गया। जिसमे युवक संघ के अध्यक्ष मुखराम कड़ेल, मदन कड़ेल, दीपक, रणजीत कड़ेल, ताराचंद मौसूण, किशन मौसूण, सुशील तोषावड़, बाबूलाल, विकास जांगलवा, नंदू, श्रवण, पूनमचंद कड़ेल, युवराज, चम्पालाल, राम तोषावड़ ने इस आयोजन में सहभागिता निभाई।

दुर्गा नवमी पर हुआ कलश यात्रा का आयोजन:-

समाज द्वारा दुर्गा नवमी पर कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमे बड़ी संख्या में माताओं बहनों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान समाज के काशीराम मौसूण, गौरीशंकर जोड़ा, हरिओम मौसूण, मांगीलाल मौसूण ने कलश यात्रा में शामिल माताओं बहनों को चुनरी वितरित की।

झांकियां, हवन व मुख्य ज्योत का भव्य आयोजन:-

दशहरे पर मंदिर प्रांगण से होते हुए कलश यात्रा के साथ भव्य झांकियों का आयोजन किया गया। जिसमे माँ जगदम्बा, भवानी, शिव-पार्वती, राधा-कृष्ण, हनुमान तथा अन्य झाँकियां शोभा का केंद्र बनी। कलश यात्रा के साथ साथ मुख्य बाजार से भव्य ज्योत भी निकाली गई। तत्पश्चात हवन का कार्यक्रम रखा गया।

समाज के लोगों ने जताया आभार:-

श्री क्षेत्रीय मेढ स्वर्णकार समाज के कार्यकारिणी सदस्य अध्यक्ष ओमप्रकाश कड़ेल, मंत्री ओमप्रकाश धुपड़, कौषध्यक्ष जितेंद्र कुमार सोनी, सह कौषध्यक्ष पवन गोयतान, उपाध्यक्ष रामावतार जांगलवा तथा पवन बुटन ने कार्यक्रम के समापन पर सभी सहयोगियों तथा यात्रा में शामिल माताओं बहनों का आभार जताया।

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- दुर्गाष्टमी पर हुआ छप्पन भोग का आयोजन
.
.
RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!