Homeनगर की खबरश्री राजवीर तहसीलदार श्रीडूंगरगढ़ ने किया कृषको से आवाह्नन

श्री राजवीर तहसीलदार श्रीडूंगरगढ़ ने किया कृषको से आवाह्नन

केंद्र सरकार की ओर से देश के करोड़ों किसानों को पीएम किसान योजना ( PM Kisan Samman Nidhi Yojna ) के तहत सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. अभी तक 2-2 हजार रुपए की 11 किस्तें किसानों को दी जा चुकी हैं. जल्द ही 12वीं किस्त आने वाली है, लेकिन इसके लिए किसानों को पहले केवायसी ( KYC ) कराना होगा. इसके लिए आखिरी तारीख 31 अगस्त 2022 है. अगर किसानों ने इस दिन से पहले KYC नहीं कराया तो उनकी किसान सम्मान निधी अटक सकती है. श्री राजवीर तहसीलदार श्रीडूंगरगढ़ ने इस संबंध में प्रेष विञप्ति जारी कर तहसील क्षेत्र श्रीडूंगरगढ़ के पात्र कृषको से OTP बेस्ड eKyc पूर्ण कराने हेतु आवाह्नन किया है. पात्र कृषक स्वम पीएम पोर्टल पर EKYC कर सकते है या अपने नजदीकी ईमित्र सर्विस सेन्टर पर जाकर EKYC करा सकते है.

12वीं किस्त का पैसा सिर्फ उन ही किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जाएगा, जिन्होंने अपनी केवाईसी करा रखी है. तो अगर आपको भी अपने खाते में पैसा चाहिए. फटाफट अपनी  केवाईसी अपडेट कर लीजिए

कैसे करा सकते हैं eKYC ( PM Kisan Yojana KYC )

ऑफिशियल वेबसाइट https://exlink.pmkisan.gov.in/aadharekyc.aspx पर जाना होगा
– यहां दाएं साइड सबसे ऊपर कोने में E-KYC का ऑप्शन दिखाई देगा
– आपको इस E-KYC पर क्लिक करना है
– यहां अपना आधार नंबर एंटर करना है
– इसके बाद इमेज कोड एंटर करके सबमिट बटन पर क्लिक करना है
– मोबाइल नंबर एंटर करना है और ओटीपी फिल करना है
– आपकी सारी डिटेल्स पूरी तरह से वैलिड होंगी तो आपका ईकेवाईसी का प्रोसेस पूरा हो जाएगा

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!