Homeनगर की खबरसंत श्री संतोष सागर जी महाराज का होगा श्रीडूंगरगढ़ पर स्वागत

संत श्री संतोष सागर जी महाराज का होगा श्रीडूंगरगढ़ पर स्वागत

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- समूचे राजस्थान के 33 जिलों में सनातन धर्म यात्रा के द्वारा वर्ष भर गीता प्रचार के साथ 33 भागवत कथा तथा साढे तीन लाख विद्यार्थियों को निशुल्क श्रीमद्भगवद्गीता वितरित कर तथा 33 ही लक्ष्मीनाथ यज्ञों का आयोजन कर बुधवार को दोपहर तीन बजे लौट रहे युवा संत संतोष सागर का श्रीडूंगरगढ़ पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा। श्रीडूंगरगढ़ के कृतज्ञ श्रद्धालुजन घूमचक्कर पहुंच कर संत कीअगवानी करेंगे तथा कालूबास स्थित पाराशर मंदिर में भव्य आभार कार्यक्रम करेंगे।
सनातन धर्म यात्रा से जुड़े डाॅ चेतन स्वामी ने बताया कि संस्कार जागरण की इस अभूतपूर्व यात्रा ने पूरे प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर स्थित स्कूलों, कोचिंग संस्थानों में कोई साढे तीन लाख विद्यार्थियों को निशुल्क गीता ग्रंथ को इस हिदायत के साथ वितरित किया गया है कि वे अपने जीवन में गीता अध्ययन को प्रेरणा के रूप में अपनाए रखें। गीता कभी भी जीवन में विचलन नहीं लाने देगी। संत संतोष सागर के कल के स्वागत कार्यक्रम की आयोजना के लिए आज एक बैठक आयोजित की गई।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!