Homerajsthanसंयुक्त किसान मोर्चा द्वारा दिल्ली में आयोजित किसान महापंचायत में शामिल हुए...

संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा दिल्ली में आयोजित किसान महापंचायत में शामिल हुए श्रीडूंगरगढ़ के किसान

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- 14 मार्च संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित किसान महापंचायत में अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में एक दर्जन किसान शामिल हुए महापंचायत में देशभर से लाखो किसान इक्कठा हुए किसानों की मांग है कि एमएसपी पर फसल खरीद का गारंटी कानून बनाया जाए जहां मोदी सरकार देशभर में “मोदी की गारंटी” का प्रचार कर रही है लेकिन किसानो को एमएसपी पर फसल खरीद का गारंटी कानून नही दे रही,वही बिजली के स्मार्ट मीटर योजना को बंद किया जाए, समर्थन मूल्य पर सभी फसलों की संपूर्ण खरीद करो,फसल बीमा के नाम पर कॉरपोरेट की हो रही लूट बंद करो,सम्पूर्ण कर्जमाफी की जाए सहित कई मांगों को लेकर किसानों ने महापंचायत की।किसानों ने कहा सरकार किसानो को हल्के में ना के,किसान आंदोलन जारी रहेगा,सभा के दौरान भादरा के पूर्व विधायक कॉमरेड बलवान पूनिया ने श्रीडूंगरगढ़ के किसानो से मुलाकात की।श्रीडूंगरगढ़ से किसान नेता कॉमरेड मोहनलाल भादू, मुकेश ज्याणी, गिरधारीलाल जाखड़, घेवर मेघवाल,परताराम भूंवाल, जेठाराम लाखूसर, दीवान मेघवाल शामिल हुए

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!