Homeबीकानेरश्रीडूंगरगढ़संसद राहुल कस्वां का श्रीडूंगरगढ़ मे हुआ स्वागत, पूर्व विधायक गोदारा सहित...

संसद राहुल कस्वां का श्रीडूंगरगढ़ मे हुआ स्वागत, पूर्व विधायक गोदारा सहित अनेक कार्यकर्ता रहे मौजूद

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- आज चुरू सांसद राहुल कस्वां का बीकानेर जाते समय श्रीडूंगरगढ़ स्थित गणपति धर्मकांटे पर पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा के नेतृत्व में स्वागत सम्मान किया गया। सांसद राहुल कस्वां का पूर्व विधायक गोदारा ने साफा और माला पहना कर स्वागत किया। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा, कांग्रेस सेवादल प्रदेश महासचिव विमल भाटी, OBC कांग्रेस अध्यक्ष रमेश प्रजापत, कुम्हार महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश बासनीवाल, सरपंच सहीराम नायक, पार्षद श्याम सुंदर दर्जी, दीपक गौतम, मुनीराम डोटासरा, जेसाराम कुलडिया, मनोज सोमानी, शिवरतन फूलभाटी, राजेश मंडा, राकेश सिद्ध, दीनदयाल जाखड़, मदननाथ सिद्ध, लालचंद कूकणा सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

.
.
RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!