Homeचुरूसड़क किनारे खड़े दो युवको को व तोलियासर भेरूजी के दर्शन करने...

सड़क किनारे खड़े दो युवको को व तोलियासर भेरूजी के दर्शन करने जा रहे बहन भाई को एक कार ने टक्कर मारी, पढ़े पूरी खबर

द नगर नेव्स्व श्रीडूंगरगढ़:- जेतासर के स्टैंड पर एक हरियाणा नंबर की कार ने सड़क किनारे खडे दो युवको को टक्कर मार दी और एक मोटरसाइकल को टक्कर मारते हुए चालक मौके से फरार हो गया | दुर्घटना में बाइक सवार दो जने व स्टेंड पर खड़े दोनों युवक घायल हो गए | जिनको आपनो गाँव सेवा समिति के सेवादारो ने अस्पताल पहुचाया | जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ से तोलियासर की तरफ जा रही वर्ना कार ने जेतासर स्टेंड पर खड़े मोहनलाल पुत्र प्रेमाराम (17) व् बाबूलाल पुत्र चन्दुराम को टक्कर मार दी | वही तोलियासर दर्शन करने जा रहे बिग्गाबास निवासी 27 वर्षीय मुकेश कुमार व उसकी बहन विजयलक्ष्मी की बाइक को टक्कर मार दी | चारों घायल हो गए व सभी के परिजन अस्पताल पहुंच गए है। घायलों का मेडिकल स्टाफ द्वारा ईलाज प्रारंभ कर दिया गया है। कार पंजाब नबंर की थी व सरदारशहर की ओर गई है। पुलिस को सूचना दे दी गई है।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!