Homeनगर की खबरसड़क सुरक्षा जागरूकता बैठक हुई आयोजित ,ये रहे उपस्थित

सड़क सुरक्षा जागरूकता बैठक हुई आयोजित ,ये रहे उपस्थित

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़ :-सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत श्री कन्हैयालाल सिखवाल राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय हनुमान धोरा श्री डूंगरगढ़ में सड़क सुरक्षा जागरूकता बैठक आयोजित की गई इस बैठक में पुलिस थाना श्री डूंगरगढ़ के श्री बलवीर सिंह (उप निरीक्षक), श्री ओमप्रकाश (हेड कॉन्स्टेबल) श्री सुरेश कुमार (कांस्टेबल) एवं श्री रमेश कुमार (कांस्टेबल) ने भी भाग लिया। सड़क सुरक्षा सप्ताह के बारे में बताते हुए श्री बलवीर सिंह (उप निदेशक) ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के बारे में बताते हुए अपने दैनिक जीवन में सड़क पर चलने के लिए आवश्यक नियम पालन की जानकारी दी श्री सुरेश कुमार (हेड कॉन्स्टेबल) ने हेलमेट, सीट बेल्ट इत्यादि पहनकर वाहन चलाने के बारे में बताया संस्था प्रधान श्रीमती विमला गुर्जर ने बताया कि यदि हम सड़क नियमों का पालन करेंगे तो दुर्घटनाओं से बचे रहेंगे। श्री राम प्रताप जाखड़ ने बताया सड़क नियमों का पालन करे तथा गति सीमा में ही वाहन चलाएं।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!