द नगर न्यूज़:- आज भाजपा सदस्यता अभियान-2024 के अंतर्गत चूरू जिला सदस्यता अभियान प्रभारी एवं श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत में रतनगढ विधानसभा परसनेऊ मंडल के जोरावरपुरा लाच्छडसर के बूथ न. 1,2,3,4,5,6 व 7 के एवं राजलदेसर मंडल के 16 से 33 बूथ व पड़िहारा मंडल के 8 बूथों पर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बूथों के नागरिकों को सदस्यता ग्रहण करवाई और संबोधित करते हुए ज्यादा से ज्यादा भाजपा के सदस्य बनने का आह्वान किया तथा केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की। इस दौरान विधायक ताराचंद सारस्वत का साफा शॉल ओढ़ाकर एवं माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में विकसित भारत के उद्देश्य से कार्य कर रहे हैं तथा कुछ विरोधी पार्टियां जनता को जातियों में बांटना चाहती हैं और हम उन्हें सदस्य बनाकर देश की सेवा के लिए एक कर रहे हैं। यही कारण है कि लोग भाजपा की लोक कल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी से जुड़ रहे हैं। इसी कारण पूरे देश में तीन दिन में एक करोड़ सदस्य बन गए। उन्होंने युवाओं, महिलाओं, किसानों व अन्य वर्ग के लोगोंं को पार्टी से जुड़ने की अपील की। विधायक सारस्वत ने कहा कि भाजपा में युवाओं, महिलाओं व किसानों सहित सबका सम्मान है।
इस दौरान पूर्व प्रधान एवं चूरू जिला उपाध्यक्ष संतोष तालनिया, पूर्व प्रधान व रतनगढ विधानसभा संयोजक अर्जुनसिंह फ़्रांसा, परसनेऊ मंडल अध्यक्ष छोटू सिंह राजपुरोहित, राजलदेसर मंडल अध्यक पवन बोथरा, पड़िहारा मंडल अध्यक्ष श्योपाल मेघवाल, पड़िहारा सरपंच जगजीत सिंह राठौड़, सुरेंद्र सिंह, सुंदरदास स्वामी, भागीरथ, भजनदास, सुरजाराम, हरिसिंह, बनवारीलाल, सोहननाथ, रामुराम, गोपाल राम नाई, गणेशराम, कानदास स्वामी, मनीराम, राधेश्याम, सुरेंद्र सिंह राजवी, हरिसिंह, अनोपसिंह, श्रवणराम, सावरनाथ, खेमराज पारीक, दीनदयाल स्वामी, शंकर खेड़ा, इंद्रचंद देवड़ा, विष्णु प्रजापत, पवन प्रजापत, भगवानाराम, शीतल गोपाल मारू, पार्षद हीरादेवी, रमेश सारस्वत, प्रकाश भार्गव, प्रदीप पांडे सहित तीनो मंडलों के भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।