द नगर न्यूज़ रतनगढ़:- ग्रामीण किसान छात्रावास रतनगढ़ के सामुदायिक भवन में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती मनाई गई। जिसमें सर्वप्रथम दोनों महापुरुषों को श्रद्धांजलि दी गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद रामेश्वर लाल डूडी ने की। इसमें मुख्य वक्ता ग्रामीण किसान छात्रावास के अध्यक्ष सुल्तान सिंह भींचर ने गांधी जी व शास्त्री जी के व्यक्तित्व व्यक्तित्व पर विचार रखें। इसी अवसर पर जाट बौद्धिक मंच के अध्यक्ष मुकन्दाराम नेहरा ने आज के युग में गांधी जी के विचारों की प्रासंगिकता विषय पर विचार रखें। इसी अवसर पर गोविन्द राम ढाका ,नानूराम बिरड़ा ने भी विचार व्यक्त किए। आज इस अवसर पर युवा गांधी दर्शन पर विद्यार्थियों की विचार संगोष्ठी रखी गई ।जिसमें छात्रावास के छात्रों ने भाग लिया जिसमें नवीन भगासरा,लीलाधर धेतरवाल, कैलाश कुमार भींचर व बाबूलाल सियाग को संस्थान की ओर से पारितोषिक दिया गया ।कार्यक्रम में महिपाल भींचर ,जगदीश भींचर, किशनलाल गोदारा, जयप्रकाश एचरा, दिनेश खीचड़, सतवीर नैण, कुलदीप बिजारणियां आदि अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद हनुमान न्यौल ने किया।