Homeबीकानेरसरदारशर विधायक भवरलाल शर्मा का जयपुर के SMS अस्पताल में निधन

सरदारशर विधायक भवरलाल शर्मा का जयपुर के SMS अस्पताल में निधन

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- आज जयपुर के SMS अस्पताल से दुखद खबर आ रही है की सरदारशर विधायक भवरलाल शर्मा का आज उपचार के दोरान निधन हो गया है, भवरलाल शर्मा को कल तबियत ख़राब होने के कारण जयपुर के SMS अस्पताल में भर्ती कराया था, आज उन्होंने 7.35 बजे अंतिम साँस ली. वे वर्ष 2018 में 7 वि बार विधायक चुने गये थे, उनके निधन के बाद कांग्रेस में शोक की लहर दोड़ गयी. भवरलाल शर्मा राजस्थान की राजनीती के दिग्गज नेता थे.

सीएम अशोक गहलोत ने जताया दुख
सीएम अशोक गहलोत ने विधायक भंवरलाल शर्मा के निधन पर दुख जताया है. गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि काफी समय से वो अस्वस्थ चल रहे थे. उनके स्वास्थ्य को लेकर मैं उनके परिवारजनों के संपर्क में था. कल रात एसएमएस अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकों से जानकारी ली और परिवार से मुलाकात की थी. ईश्वर से प्रार्थना है शोकाकुल परिजनों को इस बेहद कठिन समय में सम्बल प्रदान करें एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!