द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- शेरूणा पुलीस ने गश्त के दौरान पूनरासर गांव के अंजनी माता मंदिर के पास पहुंची तो उन्हें दो व्यक्तियों पर शक हुआ़ की वो तास के पते खेल रहे है | तास के पतो के साथ कुछ 1040 रूपए मिले और अखबार के पतो के बीच सटा लगाते हुए पुलीस ने दोनों व्यक्तियो को पकड़ा| पुलिस ने जब नाम पूछे तो एक ने अपना नाम घनश्याम पुत्र कन्हैयालाल जाती सोनी उम्र 51 वर्ष बतायी वही दूसरे ने अपना नाम श्रवन राम पुत्र खुमाराम जाती जाट उम्र 38 वर्ष निवासी पूनरासर बताया | पुलीस ने दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच हेडकांस्टेबल महेश कुमार को शोप दी है।
सार्वजनिक स्थान पर खेल रहे थे जुआ, पुलीस ने किया गिरफ्तार, पढ़े पूरी ख़बर
RELATED ARTICLES