Homeबीकानेरश्रीडूंगरगढ़सिंधी समाज द्वारा कल होगा क्षेत्र में बड़ा आयोजन, पढ़े क्षेत्र मे...

सिंधी समाज द्वारा कल होगा क्षेत्र में बड़ा आयोजन, पढ़े क्षेत्र मे होने वाले कार्यक्रम की ख़बर

कल अंतिम रविवार के साथ सिंधी समाज द्वारा बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। समाज के मीडिया प्रभारी रवि रिझवानी ने जानकारी देते हुए बताया की श्री झूलेलाल मंदिर मे 40 दिनों से चल रहे श्री झूलेलाल चालीसा का समापन आज होगा तथा समापन के बाद 25 अगस्त को संत कंवरराम भवन के प्रथम तल के हॉल एवं नवनिर्मित द्वितीय तल के लोकार्पण समारोह का आयोजन किया जा रहा है। सिंधी पंचायत अध्यक्ष श्रवण कुमार गुरनाणी व मंत्री अशोक वासवानी ने बताया की 25 अगस्त को कार्यक्रम के अतिथि जयपुर से साध मुकेश जी, उज्जैन से साईं हरिराम जी, सांभर से साध प्रदीप जी व मोठुका से साईं लालचंद जी तथा विशिष्ठ अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा के सान्निध्य मे लोकार्पण समारोह होगा। साथ ही उन्होंने बताया की सुबह 8 बजे शोभायात्रा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी, 9:30 बजे से हवन होगा, 12:15 बजे भवन का लोकार्पण होगा तथा 12:30 बजे से प्रसाद वितरण किया जायेगा। इस दौरान समाज के गणमान्यजन, जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण व बड़ी संख्या मे नागरिक शामिल होंगे। समाज के कोषाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद खटनाणी व व्यवस्थापक अशोक गुरनाणी ने बताया की शाम 6 से 9 बजे तक संत सान्निध्य मे सत्संग होगा। समाज के युवा समाजसेवी विनोद रिझवानी ने बताया की रात्रि 9 बजे से नोहर से बहराना साहेब पार्टी शहीद हेमू कलाणी पार्क मे अपनी प्रस्तुतियां देंगी।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!