Homeनगर की खबरसीनियर सिटीजन की तीर्थ यात्रा 30 सितम्बर से पहले जत्थे में तीन...

सीनियर सिटीजन की तीर्थ यात्रा 30 सितम्बर से पहले जत्थे में तीन जिलों के 1181 यात्री जाएंगे

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:-कोविड के चलते 2 साल से बंद वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा की शुरूआत 30 सितम्बर को होगी। राज्य सरकार की ओर से फ्री करवाई जा रही इस यात्रा के पहले जत्थे में तीन जिलों के 1181 यात्री दक्षिण भारत में रामेश्वर धाम के लिए रवाना होंगे। ये ट्रेन जयपुर से 30 सितम्बर को दोपहर 12 बजे रवाना होगी। देवस्थान विभाग ने इसके लिए प्रोग्राम जारी कर दिया है।

देवस्थान विभाग से जारी शेड्यूल के मुताबिक ट्रेन जयपुर के दुर्गापुरा स्टेशन से चलेगी। इसके लिए जयपुर के चयनित तीर्थ यात्रियों को सुबह 6 बजे पहुंचने के निर्देश दिए है। जयपुर से 827 यात्रियों को ले जाया जाएगा। विभाग ने केवल उन्हीं यात्रियों को बुलाया गया है, जो पहली प्रायरिटी में आ रहे है, वेटिंग वालों को अगली ट्रेन में भेजा जाएगा। ये ट्रेन दोपहर 12 बजे दुर्गापुरा से रवाना होकर दोपहर 2 बजे सवाई माधोपुर पहुंचेगी। सवाई माधोपुर से 192 यात्रियों का जत्था इस यात्रा में शामिल होने के लिए आएगा। यहां से सभी यात्रियों को लेकर ट्रेन सवाई माधोपुर से रवाना होकर शाम 4.30 बजे बारां स्टेशन पहुंचेगी और वहां से इस गाड़ी में 162 यात्री बैठेंगे, जिसके बाद ट्रेन को सीधे रामेश्वरम के लिए रवाना किया जाएगा।

यात्रियों को ये दस्तावेज लाना जरूरी
इस यात्रा में शामिल होने वाले तीर्थ यात्रियों को अपना जनआधार कार्ड की मूल कॉपी के साथ ही ऑनलाइन आवेदन किए गए पत्र की कॉपी, यात्री का मेडिकल सर्टिफिकेट और 2 पासपोर्ट साइज फोटो लाना जरूरी होगा। इसके अलावा जिन यात्रियों के पुरानी बीमारी जैसे शुगर, बीपी, थायराइड आदि है उन्हें अपनी दवाएं लाने की सलाह दी है।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!