Homeबीकानेरश्रीडूंगरगढ़सुडसर के इच्छापूर्ति हनुमान जी मंदिर में दो दिवसीय पूर्णिमा मेले का...

सुडसर के इच्छापूर्ति हनुमान जी मंदिर में दो दिवसीय पूर्णिमा मेले का हुआ आगाज

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- कस्बे के सुडसर गांव में स्तिथ प्रसिद्ध इच्छापूर्ति हनुमान जी मन्दिर में दो दिवसीय शरद पूर्णिमा के मेले का आगाज आज हो गया है। मन्दिर के वरिष्ठ पुजारी महेश कुमार स्वामी ने बताया की आज दोपहर से अखण्ड रामचरितमानस के पाठ शुरु हुए है जो कल गुरुवार को संपन्न होंगे। गुरुवार को बाबा की विशेष पूजा अर्चना के साथ विशेष श्रृंगार और अंगी की जाएगी। साथ ही सांय काल से जागरण शुरु होगा जिसमें शिव पारीक की भजन मंडली विशेष प्रस्तुति पेश करेंगी। उसके बाद रात्रि में 12 बजे बाबा की विशेष आरती होगी जिसमें हर साल की तरह इस साल भी विशेष खीर का भोग लगाकर श्रृद्धालुओं में खीर का वितरण किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!