दी नगर न्यूज़ हनुमानगढ़:-पीलीबंगा थाना क्षेत्र में सूने पड़े मकान से चोरो ने सोने की अंगूठी और नकदी चोरी कर ली। परिवार के लोग बेटे के इलाज के लिए श्रीगंगानगर गए हुए थे और घर पर ताला लगा था। इस दौरान चोर ताले तोड़कर अंदर घुसे और पूरे घर को खंगाल दिया। पीलीबंगा पुलिस ने पीडित की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया है और लोगों की तलाश में जुटी है। पुलिस ने बताया कि रविवार देर शाम को मलकीत कौर (62) पत्नी सुरेन्द्र सिंह सैनी निवासी वार्ड 18 मंडी पीलीबंगा ने थाने में रिपोर्ट दी। उन्होंने बताया कि 12 अप्रैल को मेरा बेटा बीमार होने पर हम उसको इलाज के लिए श्रीगंगानगर गए थे। इस दौरान घर पर कोई नहीं था और ताला लगा था। 16अप्रैल को हम घर लौटकर आए और मेन गेट खोला तो ताले टूटे हुए थे। घर के अंदर दोनों कमरों के ताले भी टूटे पड़े थे और अंदर लाइट चल रही थी। अलमारियां भी खुली थी और अंदर रखा सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी से करीब 30 हजार रुपए नकदी और सोने की अंगूठी गायब मिली। पीडित ने बताया कि अभी तक हमने सारा सामान चेक नहीं किया, जिसके कारण पता नहीं है कि क्या-क्या सामान चोरी हुआ है।
सूने मकान में चोरो ने सोने की अंगूठी व नकदी चोरी, पढ़े आस पास की खबर
RELATED ARTICLES