Homerajsthanसूर्या पब्लिक स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह एवं विद्यार्थियों का विदाई कार्यक्रम...

सूर्या पब्लिक स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह एवं विद्यार्थियों का विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- कस्बे के बिग्गाबास स्थित सूर्या पब्लिक सैकण्डरी स्कूल में रविवार को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।इस दौरान विद्यार्थियों का विदाई कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।संस्था प्रधान मूलचंद स्वामी ने कार्यक्रम के अवसर विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का युग प्रतिस्पर्धा का युग है और विद्यार्थियों को उसी के अनुरूप अध्ययन कार्य करना चाहिए।कार्यक्रम में गत दिनों स्कूली अन्तर कक्षा खेलकूद प्रतियोगिता में अव्वल रहे विद्यार्थियों एवं बोर्ड परीक्षा में 80 प्रतिशत से ऊपर प्राप्तांक वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया।शिक्षक सम्मान में हीरालाल तुनगरिया,मनीषा दर्जी,राजूराम भार्गव, नदीम चेजारा,नेहा स्वामी,अंकिता प्रजापत,माया प्रजापत एवं चंद्रप्रकाश प्रजापत का अभिनंदन किया गया।इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!