Homeबीकानेरश्रीडूंगरगढ़सेसोमूं स्कूल में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

सेसोमूं स्कूल में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- देशभर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत सेसोमूं स्कूल में शनिवार को एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगरपालिका श्रीडूंगरगढ़ के कार्यकारी अधिकारी अविनाश शर्मा ने बच्चों को स्वच्छता अपनाने की प्रेरणा देते हुए कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा केवल एक अभियान नहीं, बल्कि इसे हमें अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होंने बच्चों को स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि समाज में स्वच्छता बनाए रखने में सभी का योगदान महत्वपूर्ण है। शाला के चेयरमैन जगदीश प्रसाद मूंधड़ा ने अपने संबोधन में बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक होने और स्वच्छता की आदतों को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया।
स्कूल प्राचार्य सुब्रत कुंडू ने छात्रों को अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने के महत्व को समझाते हुए कहा कि स्वच्छता हमारी नैतिक जिम्मेदारी है और स्वच्छ वातावरण में ही प्रगति संभव है।
इस दौरान नगरपालिका निरीक्षक कमल चांवरिया, सीईओ घनश्याम गौड़ और समस्त स्टाफ भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों और समुदाय को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और इस अभियान में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना था। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत, स्कूल में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है जिससे बच्चों में स्वच्छता के प्रति सजगता बढ़ सके।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!