Homeनगर की खबरसॉफ्टबॉल खेल रहे खिलाडी के लगी सिर पर,हुई खून की उल्टियाँ, जाने...

सॉफ्टबॉल खेल रहे खिलाडी के लगी सिर पर,हुई खून की उल्टियाँ, जाने पूरी खबर

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- बीकानेर में स्कूली खेलकूद के दोरान बिना हेलमेट पहने सॉफ्टबॉल खेल रहे एक खिलाड़ी के सिर में गंभीर चोट आई है।वह घायल हो गया, जिसे पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया है। श्रीडूंगरगढ़ में स्कूली सॉफ्टबॉल मैच राजकीय रूपादेवी मोहता उमावि खेल मैदान में हो रहा था। दूसरा सेमीफानल मेच रूपादेवी मोहता उमावि और कल्पना चावला स्कूल के बीच खेला गया। इसमें रूपादेवी टीम के मोरिश सिखवाल कैचर की भूमिका में खेल रहा था। एक तेज गेंद बल्ले से चूक गई और सीधे सिखवाल के सिर में लगी। उसी समय सिखवाल को खून की उल्टियां होने लगी। आनन फानन में साथी खिलाड़ी उसे श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी लेकर पहुंचे परंतु गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने मोरिश को बीकानेर ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में उसका इलाज चल रहा है।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!