दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में मुख्य सड़क NH 11 पर हादसों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। सोमवार को श्रीडूंगरगढ़ कस्बे से कुछ दूरी पर बीकानेर की ओर NH 11 पर स्थित हेमासर बस स्टैंड के पास एक शव मिला है। लोगों का मानना है कि अज्ञात वाहन से कुचले जाने से हत्या के अनुमान लगाए जा रहे है। इस घटना पर विधायक महिया ने कहा क्षेत्र में गाँव हेमासर के पास वाहन से टक्कर मारकर बिग्गा गाँव निवासी युवक की हत्या करने की घटना अत्यंत निंदनीय है। मामला संज्ञान में आते ही स्थानीय पुलिस अधिकारियों से घटना की जानकारी ली है एवं बीकानेर SP से दूरभाष पर वार्ता करके मामले में त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ करने के निर्देश दिए है। विधायक़ महिया ने दिवंगत युवक के परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना व्यक्त की।
सोमवार शाम को हुए हत्या के मामले मे विधायक महिया ने जताया रोष व दिये निर्देश, जाने पुरा मामला
RELATED ARTICLES