Homerajsthanसोशल मीडिया पर दो युवको को हथियार के साथ पोस्ट शेयर करना...

सोशल मीडिया पर दो युवको को हथियार के साथ पोस्ट शेयर करना पड़ा भारी,जाने पूरी खबर

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ पोस्ट शेयर करना अपराध है और इस अपराध के तहत आपको जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़ सकता है। बीकानेर के दो युवकों के साथ भी ऐसा हुआ है। जिनको जिले की छत्तरगढ़ पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप एवं हटर के तहत गिरफ्तार किया है। दरअसल, बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान और पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देशानुसार सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ पोस्ट शेयर करना तथा आपराधिक गैंग के ग्रुप व उनके पोस्ट स्टेटस आदि उपलोग कर समाज में भय व्याप्त करने वाले लोगों की निगरानी के लिए पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसका नाम ऑपरेशन क्लीन स्वीप रखा गया है। इसी अभियान के तहत छत्तरगढ़ थानाधिकारी जयकुमार भादू ने अपनी टीम के साथ सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड करने पर थाना क्षेत्र के चक 6 डीएल खरवारा निवासी नरसीराम व हरिराम को गिरफ्तार किया गया। पुलिस का कहना है कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!