Homeबीकानेरश्रीडूंगरगढ़स्टार क्लब ने मनाया खेल दिवस, हुए सॉफ्टबॉल के मैच

स्टार क्लब ने मनाया खेल दिवस, हुए सॉफ्टबॉल के मैच

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- गुरुवार को खेल दिवस के उपलक्ष पर स्टार क्लब श्रीडूंगरगढ़ में सॉफ्टबॉल के मैच खेले गए। क्लब मैनेजर कृष्णावतार सुथार ने जानकारी देते हुए बताया कि दो टीमों के बीच दो मैच खेले गए और स्टार क्लब में हमेशा आने वाले चैंपियंशीप के लिए अभ्यास जारी है। सॉफ्टबॉल NIS कोच मोहन पूनिया ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को याद करते हुए खेलों का महत्व बताया तथा आने वाले स्कूली व इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप के लिए लगातार अभ्यास जारी रखने की बात कही व श्रीडूंगरगढ़ से ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी राष्ट्रीय व राज्यस्तर तक खेलें। एसएफआई तहसील सचिव गोपी पूनिया ने खिलाड़ियों को खेल खेल की भावना के साथ खेलना व मेजर ध्यानचंद जैसे खिलाड़ियों से प्रेरणा लेने और निरंतर मेहनत करने की बात कही। मैच में रेफरी की भूमिका कोच महेश भाटी ने निभाई। इस दौरान गर्ल्स कोच प्रियंका लेघा, आशा सुथार, पुष्पा सिद्ध, नरेन्द्र सांखला, राकेश घोटिया, कमलेश सैन, किशन पूनिया, आसिफ, मुकेश गोदारा, सुभम, अंकित, किशन जाट, हनुमान सिंह सहित अन्य खिलाड़ी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!