दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- राजस्थान के बाड़मेर जिले में लगातार बदमाशों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं और आए दिन बदमाश जानलेवा हमले और मारपीट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं l ऐसा ही एक मामला धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 68 पर सुरते के पास स्थित एक दुकान में दो-तीन जनों ने मिलकर दुकानदार पर शराब और स्मैक के लिए पैसे नहीं देने पर बदमाशों ने प्राणघात हमला कर मारपीट करने का मामला सामने आया है l
राष्ट्रीय राजमार्ग 68 पर सुरते की बेरी के पास स्थित दुकान पर युवक बैठा था l इतने में गांव के ही दो तीन युवक दुकान पर आते हैं और शराब और स्मैक के लिए पैसे की मांग करते हैं. युवक द्वारा पैसे देने से मना करने पर नाराज होकर बदमाशों ने लातो, मुक्कों से मारपीट करते हुए घसीटकर दुकान से बाहर लेकर आ गए और इसके बाद लाठियों से प्राणघात हमला कर दिया l पीड़ित युवक ने नामजद लोगों के खिलाफ शराब और स्मैक के लिए पैसे मांगने पर नहीं देने पर जानलेवा हमला कर मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है l पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है l