Homeनगर की खबरस्वच्छता ही सेवा-2024 के तहत विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैली

स्वच्छता ही सेवा-2024 के तहत विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैली

द नगर न्यूज़ रतनगढ़:- स्वच्छता ही सेवा -2024 के तहत विधार्थियों ने जागरुकता रैली निकाली गई। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना द्वारा रतनगढ़ शहर में आमजन की सुविधा हेतु सीवरेज प्रणाली के विकास के लिये विभिन्न आधारभूत विकास कार्य के साथ ही इन कार्यों के प्रति आमजन की सहभागिता, सुनिश्चित करने तथा समय-समय पर विभिन्न विषयों पर जनजागरूकता कार्यक्रम भी करवाये जाते है। इसी क्रम में अधिशाषी अभियन्ता आर डी गर्ग के निर्देशन मे वार्ड न 18 बैजनाथ भरतिया राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय के विधार्थियों की स्वच्छता पखवाडे के तहत जागरुता रैली का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक हेमन्त कुमार व आरयूआईडीपी अभियन्ता सुरेन्द्र द्वारा रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली वार्ड न 18 व 20 व 21 की गलीयों से गजरते हुए स्वच्छता के नारे के माध्यम से सन्देश दिया। रैली में शिक्षक हेमन्त कुमार, प्रदीप कुमार शारीरिक शिक्षका सीमा वर्मा शमिल रहे। रैली के पश्चात प्रधानाध्यापक व उग्रसेन के कर कमलो से बच्चो को कापी पैन व फूटी वितरण की गई। आज के कार्यकम का संचालन प्रवीण सिंह राठौड ने किया आज कार्यकम एलएण्डटी कम्पनी से काजल सांखला कविता स्वामी व छोटू सैनी ने व आरजीआई कम्पनी से मनीष नवल ने भाग लिया।

.
RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!