द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- श्रीडूंगरगढ़ में आज स्व. विजयपाल गोदारा की पुण्यतिथि पर कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ| वाह शेर, ये उठा, दे पटक के शोर के बीच कुश्ती का जबरदस्त रोमांच महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास परिसर में गूंज उठा। स्व पहलवान विजयपाल गोदारा की स्मृति में 25वीं पुण्यतिथि पर छात्रावास में आयोजित हुआ कुश्ती दंगल । स्व विजयपालसिंह जी गोदारा पहलवान को श्रंद्धाजलि देने एवं पहलवानों का उत्साहवर्धन हेतु केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा, विधायक ताराचंद सारस्वत, विश्कर्मा बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, पूर्व प्रधान सुरजमल चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख मेघाराम महिया, पूर्व प्रधान भागुराम सहू, एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य, साहित्यकार श्याम महर्षि, तुलसीराम चोरड़िया, श्री गोपाल राठी, मूलाराम भादू, तोलाराम जाखड़, रामेश्वरलाल गोदारा, हड़मानाराम भामू, डॉ विवेक माचरा, हेतराम जाखड़, श्रवणराम जाखड़, भीखाराम सांगवा, तुलछीराम गोदारा, लक्ष्मण खिलेरी, प्रभुराम बाना, चाँदराम चाहर, कानाराम तरड़, रामचन्द्र गीला, भंवरलाल जाखड़, हनुमान महिया सहित हजारों की संख्या में आमजन उपस्थित रहे ।
श्रंद्धाजलि सभा एवं व्यवस्था संचालन सुशील सेरडिया ने किया ।
ये रहे विजेता
केशरी विजेता -राजेश माचरा
उपविजेता -मुकेश हनुमानगढ़
किशोर विजेता- रविन्द्र बगड़उ
पविजेता -अमित नावा
कुमार विजेता -अजय फोगाट हामुसर
उपविजेता -राजेश बीकानेर
पुरुष पहलवान विजेता भार वर्ग 36-40
प्रथम -हरीष बीकानेर
द्वितीय -कमल सेन श्रीडूंगरगढ़
भार वर्ग 41-44
प्रथम -जतिन हामुसर,
द्वितीय -रामलाल रिड़ी,
भार वर्ग 45-48
प्रथम -अजय हामुसर
द्वितीय -महेन्द्र हामुसर
भार वर्ग 49-52
प्रथम -आदेश बीकानेर,
द्वितीय -किशनलाल हामुसर
भार वर्ग 53-57
प्रथम -नरेश हिसार
द्वितीय -आदित्य श्रीडूंगरगढ़
भार वर्ग 58-62
प्रथम -विजयपाल श्रीडूंगरगढ़
द्वितीय -मोनू हरियाणा
भार वर्ग 63-68
प्रथम -जेठाराम मोमासर
द्वितीय -रवींद्र बगड़
भार वर्ग 69-72
प्रथम -देशराज बगड़
द्वितीय -अंकित बगड़
भार वर्ग 73-76
प्रथम -जगमाल सिंह बीकानेर
द्वितीय -प्रवीण श्रीगंगानगर
भार वर्ग 77-00
प्रथम – राजेश माचरा बीकानेर
द्वितीय -मुकेश हनुमानगढ़
महिला पहलवान विजेता
भार वर्ग 0-35 में
प्रथम -सृष्टि हिसार
द्वितीय -आरती नोहर
भार वर्ग 36-40
प्रथम -अम्बिका श्रीडूंगरगढ़
द्वितीय -पायल रिड़ी
भार वर्ग 41-44
प्रथम -मोनिका लुनासर
द्वितीय -ज्योति नोहर
भार वर्ग 45-48
प्रथम -लवजीत हिसार
द्वितीय -लतेश श्रीडूंगरगढ़
भार वर्ग 49-52
प्रथम -शिवानी हिसार
द्वितीय -अंजली हिसार
भार वर्ग 53-57
प्रथम -काजल हिसार
द्वितीय -मुस्कान हिसार
विजेता एवं उप विजेता महिला एवं पुरुष पहलवानों को संस्था द्वारा ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
इनका किया सम्मान
आयोजन के दौरान बाहर से आए कोच व रैफरी लक्ष्मण सारस्वत लूणकरणसर, धर्मपालसिंह रेफरी कोच, परमेश्वर पूनियां रेफरी कोच, सहीराम गोदारा, रामलाल जाखड़, चरणसिंह सारण चूरू, सहनवाज रेफरी कोच, रामलाल सिहाग, आदि को सम्मानित किया गया।*ये रहे कार्यक्रम के कर्मवीर*- समापन पर समिति अध्यक्ष श्यामसुंदर आर्य ने इस पूरे आयोजन की रूपरेखा बनने से लेकर आज सम्पूर्ण होने तक विभिन्न कार्यों की जिम्मेदारी निभाने वाले कार्यकर्ताओं का आभार जताया। आर्य ने बताया कि कार्यकर्ता के रूप में जसवीर सारण , सहीराम सायच, लेखराम गोदारा, पेमाराम चोटिया, रामप्रताप जाखड़, जगदीश भामूं, रामलाल जाखड़, भंवरलाल जाखड़, हडमान महिया, हरिराम पूनियां, श्याम धीरदेसर, लिच्छूराम जाखड़ आदि ने नींव की भूमिका निभाई एवं कर्मवीर बन कार्यक्रम को सफल बनाया ।छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भामू एवं रामेश्वर लाल गोदारा ने सभी का आभार प्रकट किया