दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- अणुव्रत समिति श्रीडूंगरगढ़ द्वारा समाजसेवी और अणुव्रत समिति श्रीडूंगरगढ़ को सींचने वाले उदारमना व्यक्तित्व स्व. विजयसिंह पारख की पुण्यस्मृति में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें 138 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया। शिविर के संयोजक और संस्था के मंत्री रणवीरसिंह खीची ने बताया कि तेरापन्थ भवन धोलिया नोहरा में आयोजित इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ राजस्थान गौरव भीखमचन्द पुगलिया और राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश नाहर और टीम के द्वारा किया गया। संस्था के अध्यक्ष सुमति पारख ने अपने स्वर्गीय पिता विजयसिंह पारख का स्मरण करते हुए कहा कि पिताजी ने अपना जीवन अणुव्रत की सेवा में लगाया था। आज उनकी स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर में हर एक सम्प्रदाय का व्यक्ति आया है जो उनके प्रति एक सच्ची श्रद्धांजलि की अभिव्यक्ति है। इस दौरान भीखमचन्द पुगलिया जयपुर, सत्यव्रत पुगलिया, तुलसीराम चौरड़िया, महावीर माली, टीएसएस प्रशासक सूर्यप्रकाश गांधी मौजूद रहे।
स्व. विजयसिंह पारख की पुण्यस्मृति पर हुआ 138 यूनिट रक्तदान, पढ़े क्षेत्र से खास खबर
RELATED ARTICLES