Homerajsthanहँसोजी धाम लिखमादेसर के प्रवेश द्वार का हुआ उद्घाटन

हँसोजी धाम लिखमादेसर के प्रवेश द्वार का हुआ उद्घाटन

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- धाड़ेवा परिवार सेवा संस्था द्वारा हंसो जी धाम लिखमादेसर में आज 28 जनवरी को प्रवेश द्वार का उद्घाटन एवं विशाल भंडारा का आयोजन किया गया । आयोजक महंत भंवरनाथ सिद्ध ने बताया कि 27 जनवरी शुक्रवार को जागरण का आयोजन हुआ। जागरण में हँसोजी महाराज के भजनों की प्रस्तुति हुई। भक्तजन भजनों की प्रस्तुतियों से आंनदमग्न हो गए।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!