Homeनगर की खबरहनुमान बेनीवाल ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना, बोले- राजस्थान में बजरी...

हनुमान बेनीवाल ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना, बोले- राजस्थान में बजरी खनन माफियाओं का आतंक

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- राजस्थान के नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश में खनन माफियाओं का आतंक बढ़ता जा रहा है। लगातार इस तरह की घटनाएं हो रही है। इसके बावजूद राज्य सरकार प्रभावी कार्यवाही नहीं कर रही है। सांसद बेनीवाल ने ट्वीट कर कहा कि जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों की शह पर ही प्रदेश में खनन माफिया पनप रहे है। जोधपुर जिले की डांगियावास क्षेत्र की घटना का उल्लेख करते हुए सांसद बेनीवाल ने राज्य सरकार की नीयत पर सवाल उठाए।

रोलोपा संयोजक ने ट्वीट कर कहा कि जोधपुर जिले के डांगियावास गांव में खनन माफियाओं ने युवकों पर गाड़ी चढ़ा दी। इससे उपज जो तनाव की स्थिति बनी उसके लिए बजरी माफिया जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों बालोतरा में खनन माफियाओं ने एक व्यक्ति की कुचलकर हत्या कर दी थी। ऐसे घटनाएं रोज प्रदेश के किसी न किसी हिस्से में हो रही है। इसके बावजूद खनन माफियाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।

खनन माफियाओं ने कर दिया था हमला बता दें मंगलवार को खाली कला गांव के पास स्थित श्मसान में खनन माफियाओं ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया था। इसके बाद ग्रामीणों का आक्रोश फूट गया। लाठी भाटा जंग हुई। ठेकेदार के वाहन फूंक दिए गए। इससे पूरे इलाके में तनाव हो गया था। सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस घटना का हवाला देकर सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा है।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!