आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 13/08/2022-15/08/2022 तारिक तक सभी घरो पर तिरंगा लहराया जायेगा
ध्वज नियमानुसार लहराए
1.ध्वज कटा – फटा नहीं होना चाहिए
2.ध्वज के बराबर या ध्वज से ऊपर कोई अन्य ध्वज ना हो
3.ध्वज दंड मजबूत एवं सीधा हो
4.ध्वज फहराते समय इसके रंगों का खास ध्यान रखे केसरिया रंग ऊपर हो
5.ध्वज सम्मान की स्थिति (एकदम सीधा) में हो , झुका न हो
6.ध्वज फहराने के बाद इसे सम्मान के साथ समेट कर एवं संभाल कर अपने ही घर पर रखे
7.ध्वज को सड़क पर ,कचरे में ना गिराए इन नियमो का विशेष ध्यान रखे
अपने घरो पर तिरंगा जरुर फहराए