द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- नेशनल हाईवे 11 पर करणी हेरिटेज रिजॉर्ट के पास तेज गति से आ रही बस ने 2 बेजुबानों गौवंश टक्कर मार दी जिसमे दोनो की मौक़े पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद हाइवे जाम हों गया। बिग्गा गांव के जागरूक युवा हरिकिशन पुरोहित व राकेश पुरोहित अपने निजी वाहन से अपने गांव बिग्गा जा रहें थे उन्होंने घटना को देख कर अपना वाहन रोका और बस को रोड के साइड मे रुकवाया एवं हाइवे पेट्रोलियम टीम को सूचना देकर घटना स्थल से बस को हटवा कर रास्ता सुचारू करवाया।
हाईवे पर दौड़ती बस ने टक्कर, 2 गौवंश कि मौक़े पर मौत
RELATED ARTICLES