द नगर न्यूज श्रीडूंगरगढ़ :- क्षेत्र में दिनों दीन हो रहें सड़क हादसों में कहीं घायल तो कहीं मौत की खबर श्रीडूंगरगढ़ की जनता को देखने को मिल रहा हैं इसी के साथ पिछली सरकार में स्वीकृत ट्रॉमा सेंटर व उप जिला अस्पताल निर्माण की मांग को लेकर जगह जगह बैठक हो रहीं है जिसमे बीते रविवार को पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया ने गौरव पथ रोड़ स्थित कार्यालय में तथा शहर के समाजिक संस्थानों व जागरूक लोगों द्वारा गांधी पार्क में बैठक आयोजित की। आज ट्रॉमा सेंटर निर्माण संघर्ष समिति की ओर से उपखण्ड अधिकारी उमा मित्तल को ज्ञापन सौंपा गया। संघर्ष समिति के आशीष जाड़ीवाल ने बताया की क्षेत्र में सड़क हादसों के कारण आए दीन सड़के खून ले लाल रहती हैं और घायलों को सही समय पर सही इलाज नहीं मिलने के कारण बीकानेर रेफर किया जाता हैं जिसमें सालाना सैंकड़ों जाने जाती है परन्तु सरकार व प्रशासन की चुपी क्षेत्र के सड़क हादसों में जा रहीं जानो के जिम्मेदार हैं। जाड़ीवाल ने बताया की सोमवार को दिए ज्ञापन में सरकार व प्रशासन को मंगलवार से उपखण्ड कार्यालय के सामने अनिश्चित कालीन धरना देने की बात कहीं व जरूरत पड़ी तो अनशन भी किया जाएंगे धनरे की समस्त जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की रहेंगी।
द नगर न्यूज श्रीडूंगरगढ़ :- बता देवें की क्षेत्र में ट्रॉमा सेंटर स्वीकृत होने के बाद भी डेढ़ साल में सड़क हादसों में ट्रॉमा सेंटर के अभाव के कारण अनेकों जान गंवा बैठे हैं और आज सोमवार को क्षेत्र की तीन अलग अलग सड़कों पर मोटरसाइकिल फिसल कर गिरने व टकराने से हादसे हुए हैं और हादसों के दौरान घायल हुए युवकों को क्षेत्र में समाजिक सेवा प्रण के लिए चलाई गई आपणो गांव सेवा समिति व एपीजे अब्दुल कलाम सोसायटी की एम्बुलेंस द्वारा उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया और समय पर उपचार किया गया हैं।