दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- हिमाचल प्रदेश के लिए के लिए बीजेपी के ओर से रविवार को संकल्प पत्र जारी किया जाएगा. बीजेपी अपने संकल्प पत्र में महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा कर सकती है. साथ ही संकल्प पत्र युवाओं को आकर्षित करने वाला भी हो सकता है. इसके अलावा बीजेपी की तरफ से ओल्ड पेंशन स्कीम की काट के लिए भी कोई घोषणा की जा सकती है.
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा संकल्प पत्र जारी करेंगे. इस दौरान हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहेंगे. फिलहाल सबकी नजर बीजेपी के विजन डॉक्यूमेंट पर है. संकल्प पत्र जारी करने का कार्यक्रम शिमला के होटल पीटर हॉफ में रखा गया है.