द नगर न्यूज़:- दूध वाली चाय के मुकाबले ग्रीन टी का सेवन ज्यादा हेल्दी माना जाता है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि क्या यह सचमुच इतनी फायदेमंद है कि इसे खूब शौक से पिया जाए? बता दें कि बगैर जानें-समझें इसे ज्यादा पीने से फायदे की जगह नुकसान उठाना पड़ सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही कुछ साइड इफेक्ट्स के बारे में बताएंगे।
दूध वाली चाय का स्थान लोग धीरे-धीरे ग्रीन टी को देने लगे हैं। सेहत की नजर से इसका सेवन आपको बेशक कुछ फायदे दे सकता हो, लेकिन आधे से ज्यादा लोग इसे गलत तरीके से पीते हैं या फिर अक्सर ज्यादा सेवन के चलते कई तरह की परेशानियों को न्योता दे देते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ग्रीन टी के सेवन से होने वाले कुछ नुकसान बताने जा रहे हैं, जिन्हें नजरअंदाज करने की भूल आपको भारी पड़ सकती है।
पाचन तंत्र को नुकसान
ग्रीन टी को ज्यादा पीने से पाचन तंत्र को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है। अगर आपको भी 3-4 कप ग्रीन टी पीने की आदत है तो बता दें, कि एसिडिटी की परेशानी हो सकती है। इसके अलावा इसके ज्यादा सेवन से आपको गैस, कब्ज और पेट फूलने की समस्या भी हो सकती है।
नींद में खलल
सुबह-शाम ग्रीन टी पीना आपको भले ही हेल्दी ऑप्शन लगता हो, लेकिन हकीकत ये है कि ऐसा करने से कमजोरी, थकान और चिड़चिड़ेपन की समस्या के साथ नींद में कमी भी देखने को मिल सकती है, इसलिए अगर इसका सेवन करना भी है तो दिन में दो कप से ज्यादा बिल्कुल भी न करें। साथ ही, ध्यान रहे कि कप भी छोटा ही होना चाहिए।
कमजोर हो सकती हैं हड्डियां
ग्रीन टी में कुछ ऐसे यौगिक पाए जाते हैं, जो कैल्शियम के अवशोषण को कम करने का काम करते हैं। ऐसे में, आपकी हड्डियां कमजोर हो सकती हैं और लंबे वक्त तक ऐसा करने से ऑस्टियोपोरोसिस नाम की बीमारी भी हो सकती है, जिसमें मामूली-सी चोट भी फ्रैक्चर की वजह बन सकती है।
खून की कमी
ग्रीन टी का ज्यादा सेवन करने वाले लोगों में खून की कमी भी देखने को मिलती है। अगर आप भी इसके बिना अपने दिन की शुरुआत या रात की नींद नहीं ले पाते हैं, तो अलर्ट हो जाने की जरूरत है। इसे ज्यादा मात्रा में पीने से शरीर में आयरन के अवशोषण में रुकावट आती है, ऐसे में इससे बचें।