द नगर न्यूज़ रतनगढ़:- क्षेत्र में स्थित होटलों में चल रहे अनैतिक कार्य की शिकायत मिलने पर पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए जयपुर रोड स्थित रिद्धि सिद्धि होटल व सुजानगढ़ रोड पर स्थित होटल शिव में दबिश दी। दबिश के दौरान 13 जनो को हिरासत में लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार 9 लोगो को रिद्धि सिद्धि व 4 लोगो को शिव होटल से गिरफ्तार किया गया। पुलिस पहले होटल के आगे खड़े वाहनों की हवा निकाल दी ताकि कोई भाग न सके। पुलिस ने सजगता से काम लेते हुए लोगो को पकड़ लिया। इस बड़ी कार्रवाई के बाद होटल संचालकों में हड़कंप मच गई है। थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत ने होटल संचालको को नियमानुसार होटल संचालित करने के लिए पाबंद किया।