Homerajsthanहोली के जश्न में पड़ा खलल, उज्जैन के महाकाल मंदिर के गर्भगृह...

होली के जश्न में पड़ा खलल, उज्जैन के महाकाल मंदिर के गर्भगृह में लगी आग, 13 लोग घायल

द नगर न्यूज श्रीडूंगरगढ़:- उज्जैन के महाकाल मंदिर में सोमवार सुबह (25 मार्च 2024) भस्म आरती के दौरान बड़ा हादसा हुआ. यहां आरती के दौरान आग लगने से 13 लोगों के घायल होने की सूचना है. फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मंदिर प्रशासन मामले की जांच कर रहा है.

बताया गया है कि धुलेंडी के अवसर पर उज्‍जैन के महाकाल मं‍दिर में भस्‍मारती के दौरान गुलाल उड़ाने के दौरान यह आग लगी. आग की चपेट में आने से 5 पुजारी झुलस गए. खबर है कि आग से 6 सेवक भी झुलसे हैं. जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में कुल 13 लोग आग की चपेट में आए हैं.

अस्पताल पहुंचे जिला कलेक्टरजानकारी के मुताबिक, गर्भगृह में आग लगने के बाद घायलों को उज्जैन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले की सूचना मिलने के बाद जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. यहां से वह जिला अस्पताल भी पहुंचे. नरीज कुमार सिंह ने बताया कि गर्भगृह में भस्म आरती के दौरान आग लगी. घटना में 13 लोग घायल हैं. उनका इलाज चल रहा है.सेवक ने बताया कैसे लगी आगरिपोर्ट के अनुसार, आरती के दौरान मंदिर हजारों श्रद्धालु मौजूद थे.

सभी होली खेल रहे थे. घायल सेवक ने बताया कि आरती कर रहे पुजारी पर पीछे से किसी ने गुलाल डाला. गुलाल दीपक पर गिरा. गुलाल आरती के लौ पर पड़ते ही आग भड़क गई. उधर रंग-गुलाल से गर्भगृह की चांदी की दीवार को बचाने के लिए वहां फ्लैक्स लगाए गए थे. देखते ही देखते आग इनमें लग गई और फैल गई. हालांकि कुछ लोगों ने फायर एक्सटिंग्विशर से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गर्भगृह में आरती कर रहे संजीव पुजारी, विकास, मनोज, सेवाधारी आनंद कमल जोशी समेत 13 लोग झुलस गए.

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!