Homeनगर की खबरहोली स्नेह मिलन में स्नेहिल भोजन के साथ दी होली की शुभकामनाएं,...

होली स्नेह मिलन में स्नेहिल भोजन के साथ दी होली की शुभकामनाएं, पंचायत समिति का नवाचार

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- श्रीडूंगरगढ पंचायत समिति द्वारा परिसर में होली स्नेह मिलन कार्यक्रम रखा गया जिसमें सरपँच, प्रतिनिधि, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम विकास अधिकारी सहित गणमान्यों को आमंत्रित किया गया। प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा ने बताया कि इस प्रकार के स्नेह मिलन कार्यक्रमों में सभी एकजुट होते है और परस्पर स्नेह की भावना उपजती है। विकास अधिकारी रामचंद्र जाट ने बताया कि स्नेह मिलन कार्यक्रम से सभी में परस्परता का विकास होता है। कार्यक्रम में स्थानीय पत्रकारों को भी आमंत्रित किया गया जिसमें दैनिक भास्कर से राजू हिरावत, राजस्थान पत्रिका से संजय पारीक, फर्स्ट इंडिया और समाचार गढ़ से अशोक पारीक, इंडिया न्यूज से कैलाश राजपुरोहित, नवज्योति से नारायण सारस्वत, श्रीडूंगरगढ लाइव से राजेश शर्मा और दी नगर न्यूज़ से प्रशांत स्वामी को आमंत्रित किया गया।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!