Homeनगर की खबर20 वर्ष की सेवा पूर्ण कर भारतीय वायुसेना से सेवानिवृत हुआ सूडसर...

20 वर्ष की सेवा पूर्ण कर भारतीय वायुसेना से सेवानिवृत हुआ सूडसर का लाल, गांव में निकाला भव्य जुलुस

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- सूडसर के लाल ने भारतीय वायुसेना में 20 पूर्ण कर गत 30 सितम्बर को सेवानिवृत हुए है। सूडसर निवासी दौलतराम भादू ने 28 सितम्बर 2004 को भारतीय वायुसेवा में भर्ती हुए तथा 20 वर्ष की सेवा देकर 30 सितम्बर को सेवानिवृत हुए है। सार्जेंट रेंक भादू ने बताया की वे 116 हेलीकॉप्टर यूनिट वायुसेना, जोधपुर से सेवानिवृत हुए है। भादू को अपने रिश्तेदारों व दोस्तों की तरफ से सोशल मिडिया व व्यक्तिगत फ़ोन पर बधाइयाँ मिल रही है। भादू के अपने गांव सूडसर पहुँचने फूल मालाओं पहनाकर धूमधाम से डीजे के साथ रंग उछालते हुए भव्य जुलुस निकला गया।

.
.
RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!